अपराध
देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार।।..

गडहनी चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा सासाराम रोड स्थित चरपोखरी से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आरोपी गडहनी थाना क्षेत्र के के धमनियाँ निवासी प्रेम कुमार चौबे का पुत्र गौरव कुमार उर्फ गोलु फोर ह्वीलर गाडी मे देशी कट्टा, लोडेड पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ कहीं जा रहा था।मुखबिर के सूचना पर चरपोखरी बाजार से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत धारा 414 और 21/BA26 गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।