प्रमुख खबरें

प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।…

दिलीप कुमार विस्वास/महेश्वर धाम भीमा हाट स्थित दुर्गा मंदिर कच्चा टीन के घर में लगभग 100 वर्षों से की जा रही थी ।मंदिर की स्थापना स्व जय देव शर्मा ग्राम भीमा के द्वारा के द्वारा की गई थी । 2005 में दिवगंत अधिवक्ता सह पी पी महेश्वर शर्मा के द्वारा दुर्गा मंदिर को पक्की मकान में परिवर्तित किया गया उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी गौरी देवी के द्वारा 2020 में दुर्गा मंदिर से पश्चिम शिव मंदिर का निर्माण कराया गया । तब से भीमा हाट में स्थित मंदिर महेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है । डा इषव राज ने बताया कि बनारस से शिव परिवार की मुर्ति मंगाया गया है ,मंदिर के पुजारी पंडित बासकी नाथ झा ने

बताया मुर्तियों में क्रमश: शिवलिंग,पार्वती,कार्तिक,गणेश एवं नंदी शामिल है ।मुर्ति स्थापना के अवसर पर भव्यकलशयात्रा निकाली गई है जिसके जल से सभी प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया जायगा । मुर्ति की स्थापना की जाएगी ।दिनांक 10/02/2025 को संध्या 4 बजे अष्टयाम आयोजित की जाएगी ।इस कार्यक्रम का आयोजन गौरी शर्मा ,डा ईषव
राज,अधिवक्ता कश्यप कौशल,सभी शर्मा परिवार ,भीमा एवं भीखा ग्रामवासी द्वारा किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!