राज्य

किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए सरकार।…

गुड्डू कुमार सिंह-आरा /पीरो। माकपा के भोजपुर जिला कमिटी की एक बैठक शनिवार को पीरो में दिवाकर राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से सोन नहरों का जीर्णोद्धार करा कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने की मांग की। पार्टी नेताओं ने कहा कि सोन नहरों की दुर्दशा का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार से किसानों को धान की खरीद पर एमएसपी देने, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देने और किसानों को खाद, बीज सुलभ और सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने की मांग की। नेताओं ने कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी आंदोलन शुरू करेगी। बैठक में मौजूद लोगों ने किसान वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। बैठक में माकपा के राज्य कमिटी सदस्य शिवकेश्वर राय, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, डा राजीवनन्दन सिंह, राजेन्द्र चौधरी, बालकेश्वरी देवी, नंदकिशोर साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!