ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मैंने 13 साल आप लोगों की सेवा की है, मुझे मजदूरी दीजिए:-नीतीश कुमार

पूर्णिया मैंने भी 13 साल आपलोगों की सेवा की है, मुझे भी मजदूरी चाहिये।नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।कहा देश मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है।चिंता मत कीजिए।केंद्र में एनडीए की सरकार में, पीएम मोदी जी के कार्यकाल में देश की जो प्रतिष्ठा बढ़ी है, सम्मान बढ़ा है उसे भुलाया नही जा सकता है।फिर से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बने, ऐसा वे चाहते हैं।हर क्षेत्र में बिहार को केंद्र से सहयोग मिल रहा है।हम क्यों नही चाहेंगे कि केंद्र में यही सरकार हो ताकि बिहार और देश की तरक्की हो।उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को श्रीनगर के हाई स्कूल मैदान में पार्टी प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।कहा कि कुछ लोगों के लिए सत्ता का मकसद माल कमाना होता है जबकि उनका धर्म सेवा है।कहा कि आपकी खिदमत 13 वर्ष से कर रहे हैं, 13 साल की मजदूरी दीजिएगा की नही, मेरी मजदूरी यह है कि 18 अप्रैल को तीर छाप पर वोट देकर संतोष कुशवाहा को विजयी बनाइये।कुमार ने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी के बारे में आजकल कुछ लोग क्या नही बोल रहे हैं, मैनिफेस्टो में भी शामिल किया है, आश्चर्य होता है, मानव श्रृंखला में भी मेरे साथ हाथ पकड़ खड़े थे, अब विरोध कर रहे हैं।जो लोग इसका सेवन करते थे, मेरे खिलाफ है, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है।13 साल तक कानून का राज रहा और न्याय के साथ विकास हुआ है।मेरा एकमात्र मकसद विकास करना है।जिसका नतीजा यह है कि बिहार का देश मे सबसे अधिक विकास दर 11.3 फीसदी है।कहा कि पति पत्नी के राज में 700 मेगावाट बिजली थी, जो बढ़कर अब 5200 मेगावाट हो गई है।घर-घर बिजली पहुची है, तो अब लालटेन की जरूरत समाप्त हो गई है।सभा के अंत में सीएम ने लोगों से हाथ उठवाकर संतोष कुशवाहा को जिताने का आश्वासन लिया और जनता से पूछकर उन्हें विजयी माला पहनाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!