ताजा खबर

ब्रेन डेड का खेल।…

पटना डेस्क:-:ब्रेन डेड होने पर किडनी लिवर जैसे महत्वपूर्ण अंग काम करते रहते हैं। अब घरवालों को मिलने नहीं दिया जाता और मरीज कुछ बोल नहीं पाता, तो यह सबसे आसान तरीका होता हैं अंगो की खरीद फरोख्त का । ब्रेन डेड आदमी को उसकी हैसियत के हिसाब से icu में रखा जाता हैं।

जिससे बीमा न होने पर, घरवालों से पैसे लूट सके और बीमा होने पर बीमा कंपनियों से पैसा लुटा जा सके। यह बहुत ही सुनियोजित तरीके से होने वाला क्राइम हैं, जिसके बारे में सबको पता हैं, लेकिन आवाज़ उठाने पर लोकतंत्र खतरे में आ जाता हैं!

कई फिल्मी कहानियों व अखबारों के माध्यम से समय समय पर, इस सम्बंध में खबरें प्रकाशित करके, मामले उजागर किये जाते रहे हैं, लेकिन हम तामसिक प्रभाव में इतना अधिक खो चुके हैं कि कभी ऐसे मुद्दों के विरुद्ध आंदोलन या बंद नहीं करते।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!