अपराध

लूट के कांड में संलिप्त 03 अपराधी गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंहआरा/तियर थानान्तर्गत गैस एजेंसी के वर्कर गैस सिलेण्डर का वितरण कर वापस लौट रहे थे, उसी कम में सिकरिया रोड में गौरैया बाबा स्थान के पास पीछे से ओभरटेक करके मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात लोगों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर नगद – 28,000/- रूपया लूट कर भाग गया। इस संबंध में तियर थाना कांड सं0-49 / 23, दिनांक- 27.06.2023, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज किया गया तथा उक्त घटना में लूटी गई राशि एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तियर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा दिनांक 25.07.2023 को बक्सर जिला के सिमरी थाना क्षेत्र से रेड / छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई हैं। फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं। बरामदगी:(i)मोटरसाईकिल-01(ii) मोबाईल-02 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार हैं।(i) रन्नू यादव उर्फ रन्नू कु० यादव पिता विशेश्वर यादव, सा०-नियाजीपुर गर्जन पाठक का डेरा, थाना-सिमरी जिला बक्सर।(ii) रोहित कुमार उर्फ रोहित कुछ यादव पिता- नंदजी यादव, सा०-नियाजीपुर लाल सिंह के डेरा,थाना-सिमरी (हाता ओ०पी०), जिला-बक्सर। (iii) विकास यादव उर्फ विकास कुमार, पिता- कन्हैया यादव, सा० मनिहरा, थाना-तियर, जिला- भोजपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!