ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीबीएसई स्कूलों से 10वीं और 12वीं के टापर्स को सम्मानित किया जाएगा:-सुभाष कुमार गुप्ता

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों से 10वीं और 12वीं के टापर्स को जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए सभी सीबीएसई स्कूलों से टापर्स की सूची मंगवायी गई है।यह जानकारी दिनांक-28.07.2020 को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग सत्र 2019-20 में सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन टापर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।इनमें सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मु. सैफ अहमद (97.2 फीसद अंक) और द्धितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुधांशु कुमार (96.8 अंक फीसद) शामिल हैं।साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा त्रिशा मित्रा (96.6 फीसद अंक) बेथल मिशन के नूर मिस्बाही (96.6 फीसद अंक) और सेंट जेवियर्स के सूष्टि दास (96.6 फीसद अंक) शामिल हैं।वहीं सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौरभ कुमार (95.6 फीसद अंक) द्धितीय स्थान प्रापत करने वाले ओरियंटल पब्लिक स्कूल के ऋषभ जैन (95.4 फीसद अंक) हैं।जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नमन अग्रवाल (95 फीसद अंक) शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!