ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शहीद भगत सिंह खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ संपन्न।..

इंद्रलोक कुमार-(बारुण औरंगाबाद): बारुण प्रखंड के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।जो सासाराम बनाम रामगढ़(कैमूर) के बीच हुआ।वही फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नवीनगर विधायक विजय सिंह उर्फ डब्लू सिंह,मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि बारुण धनंजय सिंह,जिला पार्षद सह मुखिया प्रतिनिधि अमियावर गांधी चौधरी,राजद प्रदेश सचिव डॉ. चंदन कुमार थे।वही मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कहा कि हार जीत कोई मायने नही रखता है मायने केवल आपस भेदभाव को भूलकर खेल ही रखता है।साथ ही विधायक ने खेल मैदान को विकसित करने की भी बाते कही।वही फुटबाल टूर्नामेंट में रामगढ़ की टीम ने चार गोल मारकर सासाराम को हराया।वही इस पूरे खेल के दौरान सासाराम ने एक भी गोल नही मारा।वही इस पूरे टूर्नामेंट में उद्घोषक के रूप में बब्लू कुमार रहे।मौके पर पूर्व मुखिया सतीश सिंह,
कमिटी के अध्यक्ष राजेश सिंह,उपाध्यक्ष सह निदेशक एसके कंट्रक्शन सुरेंद्र कुमार,सचिव बाबुधान यादव,उपसचिव मोइन अंसारी कोषाध्यक्ष ललन चौधरी,उपकोषाध्यक्ष कृष्णा चौधरी व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!