ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सिलीगुड़ी शतरंज में रोहन ने प्राप्त किया दूसरा स्थान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सिलीगुड़ी के कृष्णमाया नेपाली हाई स्कूल में विगत 15 फरवरी को एक ओपन चैलेंज शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें करीब 35 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी सहित पूरे बंगाल एवं आसपास के क्षेत्रों से करीब एक सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने आगे बताया कि इस चुनौतीपूर्ण शतरंज प्रतियोगिता में हमारे जिले के पांच खिलाड़ीगन यथा रोहन कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं रूद्र तिवारी भी सम्मिलित हुए थे।उन्होंने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए सूचित किया कि इनमें से तेघरिया निवासी पिता श्री धीरेन साह एवं माता स्वर्गीय शोभा देवी के पुत्र रोहन कुमार (1353) ने गौरवशाली दूसरा स्थान प्राप्त किया है।इन्हें रनरअप-ट्रॉफी सहित ₹2000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।वही सौरभ कुमार ने भी महत्वपूर्ण पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में सफलता पाई।इन्हें भी ट्रॉफी के साथ ₹500 प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, जबकि मुकेश कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं रूद्र तिवारी को क्रमशः 14, 26 एवं 35 वे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।अपनी उपलब्धि को सांझा करने हेतु इनमें से शीर्ष वरीयता क्रम के खिलाड़ी रोहन कुमार जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी के पास पहुंचे।उन्होंने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी साथ ही उन्हें और आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।बस उन्हें तराशने की आवश्यकता है।इस उद्देश्य को सिद्ध करने हेतु जिला शतरंज संघ पिछले 25 वर्षों से यहां के खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है।अपने खिलाड़ियों को इस खेल की ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु उन्हें अधिक से अधिक बार अपने जिले से बाहर जाकर विभिन्न स्तरों की प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाने की जरूरत है।इस संदर्भ में उन्हें वांछित आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों से उनका पूर्ण सहयोग भी अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!