ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*क्राइम और ससपेंस पर आधारित है फिल्म ” फ्रॉड ” आम लोगो को जागरूक करेगी फ्रॉड : सायक देव मुखर्जी।।…*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-स्वर साम्राज्य स्टूडियो एवं स्वर क्रिएशंस प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म फ्रॉड क्राइम और ससपेंस पर आधारित है। फिल्म फ्रॉड की शूटिंग इन दिनों राजधानी पटना में हो रही है। फिल्म फ्रॉड के निर्माता- निर्देशक सायक देव मुखर्जी ने बताया कि फिल्म फ्राड क्राइम और ससपेंस पर आधारित फिल्म है। उन्होंने बताया कि फ्रॉड कोई भी कर सकता है, या वो आपका दोस्त हो सकता है या फिर रिश्तेदार। उन्होंने बताया कि फिल्म फ्रॉड के लेखक एनके राज ने फिल्म फ्रॉड की काफी बेहतरीन कहानी लिखी है। फिल्म की कहानी उनलोगों को सावधान करती है जो छोटी-छोटी बातों को अपने जीवन में नजर अंदाज कर देते हैं और उसका फायदा लोग उठा लेते हैं। इस फिल्म के माध्यम से हमने आम जनता को जागरूक करने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि फिल्म फ्रॉड में सायक देव मुखर्जी, प्रियांशु मंदिलवार, निशु राज, श्रीपर्णा चक्रवर्ती, प्रतीक बनर्जी, अनन्या सिंह, रितेश राजवीर, शुभादित्या, विशाल पल्लव, प्रेम कुमार, सौरभ सिंह, अर्जुन कुमार ने काम किया है। स्टोरी और स्क्रीनप्ले एनके राज ने लिखा है। सहायक निर्देशन प्रियांशु मंदिलवार और रितेश राजवीर ने किया है। संपादन माँटी ने जबकि संगीत निर्देशन एवं निर्देशन सायक देव मुखर्जी ने किया है।
————-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!