अफसरों की मनमानी सिस्टम की नाकामी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना 25 अगस्त 2021 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्य सचिव द्वारा बार-बार आगाह करने के बावजूद पदाधिकारियों द्वारा सांसदों और विधायकों को उचित सम्मान नहीं दिये जाने पर गंभीर चिन्ता प्रकट करते हुए इसे सिस्टम की नाकामी बताया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य सचिव के पत्र को पदाधिकारी यदि गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसका मतलब की सिस्टम पुरी तौर से ध्वस्त हो चुका है और कहीं न कहीं इसके पीछे कोई समानान्तर व्यवस्था काम कर रही है जो स्थापित व्यवस्था से ज्यादा ताकतवर है। यह संसदीय लोकतंत्र के लिए काफी गंभीर चिन्ता का विषय है। और इसके लिए सीधे तौर पर सरकार के मुखिया को जिम्मेदार माना जायेगा। या तो जो कुछ भी हो रहा है उनकी जानकारी में हो रहा है अथवा शासन और प्रशासन पर उनकी पकड़ नहीं है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए अथवा अपने निजी हितों के लिए शासन और प्रशासन का गलत इस्तेमाल होगा तो स्वाभाविक रूप से पदाधिकारी स्वच्छन्द हो जायेंगे। बिहार विधानसभा के अन्दर पुलिस बुलाकर जिस ढंग से विधायकों के साथ दुर्व्यवहार कराया गया और दोषी पदाधिकारी को क्लीन चिट दिया गया तो वैसे पदाधिकारीयों से सांसदों और विधायकों की सम्मान की अपेक्षा करना जनप्रतिनिधियों के आँखों में धूल झोंकने के अलावा और कुछ भी नहीं है।अब इस पर सत्ताधारी दलों के उन विधायकों को आत्म चिंतन करना चाहिए जो बिहार विधानसभा के अन्दर विपक्षी विधायकों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के पक्ष में खड़े थे।