राज्य

जमशेदपुर, एमजीएम थाना परिसर में एमजीएम थाना और उलीडीह थाना से संबंधित सभी दुर्गा पूजा कमिटी मेंबर के साथ शांति समिति की बैठक की गई।

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर, एमजीएम थाना परिसर में एमजीएम थाना और उलीडीह थाना से संबंधित सभी दुर्गा पूजा कमिटी मेंबर के साथ शांति समिति की बैठक की गई ।जिसमे आने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कार्यक्र्म में बृजेश कुमार श्रीवास्तव मानगो सर्किल ऑफिसर, डीएसपी सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू जी के उपस्थिती में शांति समिति एवं दुर्गा पूजा लाइसेंसधारी, गैर लाइसेंसी अध्यक्ष/सचिव को जरूरी दिशा निर्देश गए ।

बृजेश कुमार श्रीवास्तव “मानगो सर्किल ऑफिसर” कमेटी मेंबर से कहा की थोड़ी बहुत कठिनाई जो आपको हो रही है उसके विषय मे मेँ डीसी से बात कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर समाधान करने की कोशिश की करूँगा और वालंटियर रिलेटेड, लाइसेंस रिलेटेडऔर जुलूस कैसे निकालना है इन सबसे संबंधित जो भी जरूरी दिशा निर्देश है, सारे दिशा निर्देश दिए गए हैं।इस बैठक में जहां पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं को रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निदान पर विशेष बल दिया गया इतना ही नहीं शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम में सभी लाइसेंस दुर्गा पूजा कमेटी मेंबरों ने एक्सेप्ट भी किया की हम आशा करते हैं इस बार शांतिपूर्वक भव्य तरीके से दुर्गा पूजा को मनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!