अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शहर के सिंघिया चौक से उत्पाद विभाग ने 504 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

शराब बंगाल के दलकोला से किशनगंज के रास्ते कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया, दरभंगा होते हुए मधुबनी ले जाया रहा था। चुनाव में शराब खपाये जाने की आशंका जतायी गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर के सिंघिया चौक के पास से 179 लीटर विदेशी शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति महेश पासवान चिकना, थाना घुंघड़िया मधुबनी का रहने वाला है।विदेशी शराब को होंडा सिटी कार संख्या DL3C AK4978 में छिपा कर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने रामपुर चेक पोस्ट से लेकर ब्लॉक चौक तक जांच अभियान चलाया। जहां एक कार देख टीम के द्वारा रुकवाया गया। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि वाहन सवार चालक से जब पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नही दिया। लेकिन टीम ने बारीकी से कार की तलाशी ली, जिसमे शराब मिला। जिसके अंदर शराब दिखने पर वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर टीम कार्यालय पहुंची। जहां शराब की मिलान की गई। जिसमे 10 पेटी में 504 बोतल शराब था। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब बंगाल के दलकोला से किशनगंज के रास्ते कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया, दरभंगा होते हुए मधुबनी ले जाया रहा था। चुनाव में शराब खपाये जाने की आशंका जतायी गई। लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!