ब्रेकिंग न्यूज़

प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने प्रमंडल के सभी डीएम, सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा ।

सार्वजनिक स्थलों/दुकानों/शॉपिंग मॉल/पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क चेकिंग अभियान चलाने एवं दंडात्मक कार्रवाई का दिया सख्त निर्देश।*

टेस्टिंग , टीकाकरण एवं मास्क चेकिंग अभियान में आई तेजी ।

सभी डीएम को टेस्ट में और अधिक प्रगति लाने हेतु काउंटर एवं जांच कर्मियों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश।

प्रमंडल में 774835 लोगों ने लिया टीका।

जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है।

कोरोना से डरने /घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सजग एवं सतर्क रहने की है जरूरत।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क/सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन कराने हेतु मायकिंग कराने का दिया निर्देश।

कोविड अस्पतालों की क्षमता के अनुरूप बेड एवं इलाज की पूरी व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी जिला के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ विंदुवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को टेस्टिंग एवं टीकाकरण के कार्य में अधिक तेजी लाने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु मास्क चेकिंग एवं जागरूकता का सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया।

*वैक्सीनेशन में आई तेजी।*
*डीएम को टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने तथा अनुमंडलवार समीक्षा कर प्रगति लाने का दिया निर्देश।*

उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों , उनके परिवार के अन्य सदस्यों/पदाधिकारियों ,कर्मियों तथा स्कूली बच्चों के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के अभिभावकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी जिलाधिकारी को पंचायत स्तर पर वर्क प्लान बनाकर टारगेट निर्धारित करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रमंडल स्तर पर सभी 6 जिलों में 774835 लोगों ने टीका लिया है। आयुक्त ने अन्य लोगों से भी टीका लेने की अपील की है। इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत निबंधन कराने एवं निकटतम सेशन साइट पर टीका लिया जा सकता है।

*प्रखंडवार मजिस्ट्रेट की तैनाती करने एवं केंद्रवार मानिटरिंग का प्रभावी तंत्र विकसित करने को कहा।*

*सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी एवं समीक्षा कर लायेंगे प्रगति।*

टीकाकरण कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु आयुक्त ने पंचायत वार नोडल कर्मी को नामित करने का निर्देश डीएम को दिया जिसमें विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी अथवा इंदिरा आवास सहायक हो सकते हैं।इसके अतिरिक्त आशा एवं एएनएम को भी जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया। नोडल कर्मी का मुख्य दायित्व होगा कि पंचायत स्तर पर लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरुक एवं प्रेरित करना तथा उन्हें टीकाकरण केंद्र तक लाना है। इस कार्य में जीविका एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को भी शामिल करने को कहा।साथ ही प्रत्येक साथ ही प्रत्येक टीकाकरण केंद्र के लिए एक सुपरवाइजर /प्रभारी बनाने का निर्देश दिया जो टीकाकरण केंद्र पर कर्मियों की उपस्थिति तथा टीकाकरण से संबंधित आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर निबंधन की प्रक्रिया/ कोविड मानक के बारे में जानकारी देने हेतु बैनर लगाने को कहा।

*सभी डीएम को सेशन साइट का पंचायतों से टैगिंग करने तथा वर्क प्लान के अनुरूप टारगेट निर्धारित करने का दिया निर्देश।*

उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत वार कार्य योजना तैयार कराने तथा पंचायतों को टीकाकरण केंद्र से टैगिंग कर प्रत्येक दिन के टारगेट को पूरा करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रुप से वैक्सीनेशन सेंटर/ वैक्सीन हेतु गठित टीम /पंचायत टैगिंग आदि कार्यों से संबंधित स्पष्ट आदेश निर्गत करने को कहा। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में उक्त कार्य को सुनिश्चित कराने को कहा।

*टीकाकरण केंद्र पर निबंधन की प्रक्रिया एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन संबंधी बैनर लगाने एवं जानकारी देते रहने का निर्देश।*

उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्र पर फ्लेक्स प्रदर्शित कर निबंधन की प्रक्रिया एवं कोविड प्रोटोकॉल से अवगत कराने का निर्देश दिया। 45 वर्ष या उससे अधिक का व्यक्ति निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

*टेस्टिंग की अनुमंडल वार नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने का दिया निर्देश*

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को
आर टी पी सी आर एवं एंटीजन टेस्ट में प्रतिदिन प्रगति लाने का निर्देश दिया है इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी से नियमित समीक्षा करने तथा मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया है।

*आयुक्त ने कहा कि जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है।*

*कोरोना से डरने/ घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सजग एवं सतर्क रहने की है जरूरत।*

*कोविड मानक का पालन करने हेतु जागरूकता रथ द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों में किया जा रहा जागरूक एवं प्रेरित ।*

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को
कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क /सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु आम लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने का अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है। तदनुसार इस संबंध में प्रमंडल के सभी जिलों में जागरूकता रथ निकाले गए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में उल्लेखनीय है कि पटना जिला में पुनः जागरूकता संबंधी द्वितीय चरण के तहत आज भी 12 जागरूकता रथ व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निकाले गए हैं। जागरूकता रथ द्वारा माय किंग कर तथा लोगों के बीच पंफलेट का वितरण कर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने की कार्रवाई पुनः शुरू है। इसी तरह से अन्य जिलों में भी जागरूकता अभियान के तहत रथ का परिचालन ,पोस्टर बैनर एवं होर्डिंग- फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य सतत रूप से जारी है।

*सभी डीएम एसएसपी /एसपी को मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने तथा दंडात्मक कार्रवाई करने का दिया सख्त निर्देश।*

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने हेतु सार्वजनिक स्थलों ,दुकानों, शॉपिंग मॉल ,सब्जी मंडी , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने तथा कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है। पटना जिला में तीसरे चरण के तहत मास्क चेकिंग हेतु 8 धाबा दल द्वारा जांच कार्य जारी है। वर्तमान में 1 अप्रैल से शुरू अभियान के तहत पटना जिला में 1565 लोगों से ₹78250 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। इसी तरह से अन्य जिलों में भी मास्क चेकिंग हेतु सघन अभियान जारी है।

*covid प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले showroom को 3 दिन तक बंद रखने की कार्रवाई भी की जा सकती है, शहर मे रोको टोको अभियान को भी तेजी से चालू करने का निर्देश दिया गया । उल्लंघन करने का बसों एवं ऑटो को जप्त किया जाएगा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button