ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रमंडलीय आयुक्त ने मॉनसून-पूर्व सम्पूर्ण तैयारियाँ सुनिश्चित करने का दिया निदेश।..

जनहित के मामलों के प्रति सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग एवं तत्पर रहे: आयुक्त

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना शहर के प्रमुख क्षेत्रों का भ्रमण किया गया एवं जन-सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने आने वाले मॉनसून के आलोक में अधिक वर्षा की स्थिति में तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही यातायात प्रबंधन, सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान, जल निकासी व्यवस्था इत्यादि का फर्स्ट-हैण्ड अनुभव लिया। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में प्रशासनिक व्यवस्था एवं तैयारियों के बारे में लाया गया।

आयुक्त श्री रवि ने नेहरू पथ, वीरचंद पटेल पथ, कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर, कुम्हरार, अगमकुँआ, बाईपास एवं बैरिया इलाकों का भ्रमण किया।

आयुक्त श्री रवि ने पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में नंदलाल छपरा में बाईपास नाला तथा योगीपुर नाला का निरीक्षण कर उड़ाही की स्थिति एवं जल-प्रवाह देखा। नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर ने आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया कि नगर निगम की टीम नालों पर लगातार नजर रखे हुए है। नालों की युद्ध-स्तर पर उड़ाही की गई है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना नगर निगम, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. तथा एनएचएआई के बीच समन्वय की आवश्यकता है। इसे सुनिश्चित किया जाए ताकि अतिवृष्टि की स्थिति में आम जनता को कोई असुविधा न हो।

आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि मॉनसून पूर्व सम्पूर्ण तैयारियों को सुनिश्चित करें। नालों की पूर्णतः सफाई का अनुश्रवण करें। सम्प हाउस के इन्लेट-आउटलेट की लगातार मॉनिटरिंग करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि वरीय पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें एवं व्यवस्था का निरीक्षण करें। जनहित के मामलों के प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती शीला ईरानी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button