किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज में ‘द प्लुरल्स पार्टी’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी का भव्य स्वागत, ‘महायान यात्रा’ के तहत पहुंचीं जिला

किशनगंज,01जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, द प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी रविवार को अपने पार्टी के महत्वाकांक्षी अभियान ‘महायान यात्रा’ के तहत किशनगंज पहुंचीं। बस स्टैंड के पास स्थित वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।

यहां पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अब बिहार को आगे ले जाने के लिए बदलाव अनिवार्य है। नए नेतृत्व को मौका देने का समय आ चुका है।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि द प्लुरल्स पार्टी बिहार में समावेशी और टिकाऊ विकास की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य बिहार को एक नई दिशा देना है, जहां हर वर्ग की आवाज को सम्मान और मंच मिले। ‘महायान यात्रा’ के माध्यम से हम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याएं समझ सकें और उसके उपयुक्त समाधान प्रस्तुत कर सकें।”

प्रेस वार्ता के बाद वे शहर के प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत पुष्पम प्रिया चौधरी बेलवा स्थित प्रसिद्ध चाय बागान का दौरा किया और वहां के श्रमिकों से संवाद किया।इसके बाद पुष्पम प्रिया किशनगंज राइस मिल यूनियन के पदाधिकारियों से मिलीं और श्रमिकों की समस्याओं को सुना। उसके बाद कोचाधामन प्रखंड के बड़ी जान के लिए रवाना हुईं, जहां वे स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जनसंवाद करेंगी।‘महायान यात्रा’ को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है और इसे आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से एक अहम पहल माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!