ताजा खबर

आरजेडी के शीर्ष नेताओं का तेजस्वी कर रहे अपमान: मनीष यादव

मुकेश कुमार /जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने मीडिया में बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपनी ‘कार्यकर्ता दर्शन यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव अपनी ही पार्टी के दूसरे शीर्ष नेताओं का अपमान कर रहे हैं और उन्हें उचित स्थान नहीं दे रहे हैं।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि खुद आरजेडी के संस्थापक श्री लालू प्रसाद यादव को तेजस्वी यादव ने एक तरह से राजनीतिक तौर पर नजरबंद कर दिया है और पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में श्री लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति इस बात का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि श्री लालू प्रसाद यादव अब केवल कागज पर ही आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जबकि पार्टी का संचालन कोई और कर रहा है। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं की बजाए दूसरे राज्य से आए एक नेता को आगे बढ़ाने का काम किया है जिससे आरजेडी के दूसरे तमाम नेता खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल वो ‘कार्यकर्ता दर्शन यात्रा’ पर निकले हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि इस यात्रा के दौरान उनके बगल में आरजेडी का कोई शीर्ष नेता नहीं बैठ रहा है बल्कि उनकी बगल में दूसरे प्रदेश से आए एक नेता बैठ रहा है और वो ही बयान दे रहा है। तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या उनकी यात्रा के दौरान आरजेडी का दूसरा कोई नेता उनकी बगल में बैठने के लिए नहीं है जो उन्होंने हरियाणा से आए एक नेता को बैठने का मौका दिया और उनसे बयानबाजी करा रहे हैं?

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ‘कार्यकर्ता दर्शन यात्रा’ के दौरान अपनी पार्टी के नेताओं को जगह नहीं देकर तेजस्वी यादव उन्हें अपमानित करने का काम कर रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार दूसरी यात्राओं की तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीच में ‘कार्यकर्ता दर्शन यात्रा’ को नहीं छोड़ेंगे और उसे पूरा करने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!