District Adminstrationठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित डीएम के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों ने भी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का किया निरीक्षण।

निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर होगी समीक्षा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित डीएम, श्रीकांत शास्त्री ने ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही, डीएम के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता समेत बीडीओ, सीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है। मालूम हो कि किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने चुर्ली पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नाली योजना, पैक्स, मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार, डीएम के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भी मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का निरीक्षण किया। जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं। निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!