राजनीति

मुकुंद राम ताती जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : नित्यानंद राय।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद l स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम ताती के पुण्यतिथि पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की मुकुंद राम जी का देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है l उन्होंने कहा कि मुकुंद राम ताती जी के जीवन से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है कठिन परिस्थितियों में रहकर देश की आजादी में सक्रिय भूमिका निभाना प्रेरणादायक है l, वह हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की चिंता करते थे l इस समाज के लोग काफी मेहनती होते हैं अपनी मेहनत के बदौलत समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं इस समाज का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है l

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की चिंता में लगे रहते हैं उनका उत्थान उनका विकास उनके सामाजिक स्तर में बदलाव शैक्षणिक सुधार इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी सरकार में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं l

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस समाज के मांगों को प्रमुखता से विचार किया जाएगा l भारतीय जनता पार्टी के प्रति समाज का रुझान काफी रहता है l

भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि, आप सभी अपने पूर्वज से प्रेरणा लेकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें , नरेंद्र मोदी जी हमेशा आप सभी की चिंता में लगे रहते हैं l केंद्र सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में आपकी भूमिका अहम होगी l केंद्र सरकार लगातार समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के विकास के लिए योजना बनाती हैं इसका लाभ समाज को कैसे मिले इस पर आप सभी को चिंता करने की जरूरत है l

पान समाज के अध्यक्ष प्रवीण दास प्रवीण दास ताती ने कहा कहा कि ताती तत्वl , खत्वे को ओबीसी सूची 48 से विलोपित किया जाए l उन्होंने कहा कि इस समाज को सत्ता में उचित भागीदारी मिलनी चाहिए l इस समाज का भाजपा से काफी लगाव है यह समाज बीजेपी के नीतियों से प्रभावित है l

इस पुण्यतिथि समारोह में मुख्य रूप से अनिल कुमार दास रणधीर कुमार दास अंकित ताती रवि कौशल तांत्रिक प्रेम कुमार दास नेहा किरण ललिता देवी मुखिया प्रभास कुमार मुखिया लालमोहन गुप्ता शिव बालक महतो मुखिया सहित सैकड़ो लोग ने उपस्थित होकर पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!