District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकथाम के विरूद्ध जिला प्रशासन चला रही है लगातार छापेमारी अभियान।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, विभागीय निर्देश के आलोक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकथाम के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 01 सितंबर को रानीगंज अंचल अन्तर्गत ग्राम-बरबन्ना रामपुर नहर के पश्चिम बालू का अवैध खनन मशीन के द्वारा किए जाने को लेकर वरीय उप समाहर्ता सह खनिज विकास पदाधिकारी अररिया द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते दो हाईवा (BR11GA-7689, BR38G-2554), एक ट्रैक्टर (BR38GA-0327), एक पोपलेन मशीन, एक DREDGER मशीन, एक टाटा सफारी (BR11T-5527), एक मोटरसाईकिल (BR38U-7481) जप्त कर सुपुर्द किया गया। जिसका प्राथमिकी संख्या 312/22 है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई उक्त छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के द्वारा संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजू कुमार, अंचल अधिकारी रानीगंज मनोज कुमार वर्णमाल, थानाध्यक्ष रानीगंज पु०अ०नि० कौशल कुमार, एवं थानाध्यक्ष आरएस ओपी उमेश कुमार को शामिल किया गया था। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में उक्त सभी पदाधिकारी एवं दल बल के साथ ग्राम बरबन्ना स्थित अवैध रूप से बालू के खनन किये जा रहे गुप्तचर के बताये अनुसार स्थल तक पहुँचकर छापेमारी किया गया तो पुलिस पार्टी एवं दण्डाधिकारी को दूर से ही देख कर अवैध खनन करने वाले व्यक्ति भाग गये। अवैध रूप से बालू खनन मे संलिप्त व्यक्ति द्वारा व्यवहृत वाहन को घटना स्थल/खनन स्थल पर छोड़कर भाग गये। अवैध रूप से खनन किये जा रहे स्थल का गहराई से अवलोकन किया गया पता चला कि यहां पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है तथा बालू काटने वाला पोपलेन मशीन भी लगा हुआ है तथा अन्य वाहन भी लगा हुआ है तथा बालू जमीन से खनन कर इकट्ठा किया हुआ है। जिससे प्रतीत हुआ कि यहां पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। उक्त वाहन को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा खनन किये गये बालू की मात्रा का अवलोकन किया गया तो पता चला कि जप्त वाहन पर लोडेड बालू एवं घटना स्थल पर खनन किया गया बालू की मात्रा लगभग 1,04,400 सीएफटी पाया गया, जिससे सरकारी राजस्व को लगभग 68,09,900, रूपये की क्षति हुई है। इस कृत से न केवल सरकार के राजस्व की क्षति हुई है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है। छापेमारी दल में शामिल अंचल अधिकारी रानीगंज द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर अवैध खनन में सलिप्त भू-स्वामी शेख जहीरूल हसैन, पिता-शेख मकसुद अली, सा०-रामपुर बीबी फातमा खातुन, पिता-मोनाजीर हुसैन, बीबी सफीया खातुन, पिता-नजीरूल हुसैन साईदा खातुन पिता-जहरूल हुसैन, शेख नाजीर अहमद, पिता-नजरूल हुसैन शेख मुमताज अफरोज, पिता-इवनुल हसन बसीरउद्दीन, पिता- हाजी नजरूल सभी मौजा/सा०-बरबन्ना, थाना-रानीगंज जिला-अररिया एवं उक्त जप्त वाहन स्वामी एवं अन्य अभियुक्तों को अवैध खनन के विरूद्ध आरोपित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button