किशनगंज -ठाकुरगंज यमराज बन कर सिर पर मंडरा रहा है पंचायत भवन का जर्जर छात…

फरीद अहमद-किशनगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत रसिया का पंचायत भवन का छत सर के ऊपर यमराज की तरह मंडरा रहा है। पंचायत भवन का छत में जगह-जगह दरारें आ गई है और छत जर्जर स्थिति में है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के सरपंच आनंद कुमार ने कहा कि जान जोखिम में डालकर सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए काम करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता नहीं बल्कि बरसात होती है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत भवन की छत की स्थिति कैसी है। आगे उन्होंने बताया कि पंचायत के चारदीवारी के मरम्मत का भी काम चल रहा है लेकिन दीवार अंदर से काफी कमजोर है और दीवार पर पहले से किए गए प्लस्तर को तोड़कर फिर से दीवार में प्लस्तर किया जा रहा है। जब दीवार की मजबूती को लेकर पंचायत के सरपंच ने मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह से पूछा तो मुखिया ने सरपंच से कहा कि इसकी मजबूती की गारंटी 20 साल तक के लिए हम ले रहे हैं। आगे सरपंच आनंद कुमार ने बताया कि अनियमितता की बात ज्यादा उजागर करने पर पीसी लेने का भी आरोप लग जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगों का काम है आरोप-प्रत्यारोप लगाना वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़े इस पंचायत भवन के मरम्मती का कार्य करने का उन्होंने हिम्मत जुटाया और वे कार्य करवा रहे हैं। रिपेयरिंग के बाद भवन में मजबूती आएगी और भवन में टाइल्स लगने के बाद पंचायत भवन सुंदर भी दिखेगा।