ठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : तातपौआ पंचायत के झांटीबारी में जर्जर सड़क ने खोल दी विकास की पोल।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत अंतर्गत झांटीबारी में पीसीसी सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीण काफी परेशान है। वर्षों से सड़क की जर्जर स्थिति ने विकास की पोल खोल कर रख दी है। यह कहना उचित होगा कि जनप्रतिनिधियों के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है जो इस पीसीसी सड़क को देख नहीं पा रहे है जो कि यह सड़क बिंद नगर से होते बरचौंदी पंचायत सहित कई और पंचायतों को आपस में जोड़ती है। आवागमन करने वाले राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया कि जान को जोखिम में डालकर इस गड्ढेनुमा सड़क को किसी तरह के से पार कर अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं। सुखार में तो किसी तरीके से ग्रामीण उबर खाबर सड़कों से होकर गुजर जाते हैं लेकिन बरसात के दिनों में जान को हथेली में रखकर ही सड़क को पार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि वोट मांगने के लिए जब नेताजी आते हैं तब वादे तो बहुत करते हैं लेकिन जीतने के बाद उन्हें इस तरीके की जर्जर सड़क नजर नहीं आती है। लोगों का कहना है कि अगर नेताजी चाहे तो सड़क की मरम्मती हो सकती है लेकिन वे लोग तो इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। आवागमन करने वाले राहगीरों ने भी जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिक्कतों का सामना करते हुए इस गड्ढे नुमा सड़क को पार करना पड़ता है लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!