बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….

उपायुक्त ने सीमावर्ती इलाकों पर विशेष सतर्कता और सघन छापेमारी करने का दिया निर्देश….
त्रिलोकीनाथ प्रसाद उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बिहार चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता को देखते हुए विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता और पड़ोसी राज्य से सटे हुए सभी सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं बिहार चुनाव में कानून व्यवस्था के सहयोग के लिए सघन छापेमारी अभियान के साथ चिन्हित चेक पोस्टों पर तीन पालियों में अधिकारियों व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने झारखण्ड से बिहार आवागमन करने वाहनों को लेकर विशेष सतर्कता के साथ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार के अवैध समान, शराब, पैसा एवं आपत्तिजनक वस्तुओं के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके। साथ हीं जमुई और बांका जिला द्वारा बिहार चुनाव में उपयोग हेतु वाहनों की मांग की गयी है, जिसके आलोक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि संबंधित जिलों के परिवहन अधिकारियोें के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उचित व आवश्यक कार्य करें।
*■ दोनों राज्य के सीमावर्ती इलाकों पर सघन जाँच के साथ विशेष चौकसी बरतने का निर्देश….*
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों राज्य आपस में समन्वय बनाकर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। ऐसे में दोनों राज्य की सीमा पर सघन चौकसी बरती जाय। शराब, हथियार, मोटी रकम समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के आने व जाने पर विशेष नजर रखी जाय। साथ हीं दोनों राज्यों पर चेक पोस्ट बना कर वाहन जांच, अवैध वस्तुओं के आवागमन, किसी भी प्रकार के हथियार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी है। इसके अलावे निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर दोनों राज्य की पुलिस आपस में समन्वय बनाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सुरक्षा और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कुछ और निर्णय लिए गए एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नेटवर्क मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
*बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे* उत्पाद अधीक्षक श्री कमल नयन सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।