राज्य

*जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता के लिए की न्याय की मांग*

श्रुति मिश्रा/पटना। जन सुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला और मुजफ्फरपुर के जगन्नाथपुर गांव की दलित नाबालिग लड़की के साथ घटित अमानवीय घटना और उसके बाद पीएमसीएच (PMCH) की लापरवाही के कारण उस लड़की की हुई मौत के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज पार्टी आज अपनी 4 मांगों को लेकर राज्यपाल से मिली। हमारी पहली मांग है कि इस पूरी घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुरंत इस्तीफा दें। दूसरी मांग एसकेएमसीएच (SKMCH) और पीएमसीएच (PMCH) में हुई प्रशासनिक और चिकित्सकीय लापरवाही की न्यायिक जांच हो और दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक और आपराधिक कार्रवाई की जाए। तीसरी मांग है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। और हमारी चौथी मांग है कि दुष्कर्म के दोषियों को त्वरित न्याय प्रणाली के तहत सख्त से सख्त सजा मिले ताकि समाज में न्याय प्रणाली के प्रति विश्वास बहाल हो।

प्रतिनिधिमंडल में जितेन्द्र मिश्रा, ओबेदुर रहमान, एन.पी. मंडल और इंदु सिन्हा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!