अपराधब्रेकिंग न्यूज़

करायपरसुराय में अपहृत बालक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या।।….

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ किया मारपीट छीना दो इंसास, मैगजीन व कारतूस,

सोनू यादव :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक बड़ी घटना सामने आई है जो नालंदा जिला के कराई परसुरई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पांच वर्षीय बालक की अपहरण कर बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया है मंगलवार की अहले सुबह जलालपुर गांव के खंधा से बरामद हुई अपह्रत बालक का शव के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की

जांच करने गई पुलिस के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि दो इंसास, मैगजीन और दर्जनों कारतूस छीन के घटना की खबर सुनते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी मौके वरदात पहुंचे वही करायपरसुराय चिकसौरा, और हिलसा थाना की पुलिस पहुंची जहां पुलिस पदाधिकारियों ने निर्दोष ग्रामीणों को समझा- बुझाया। बुझाकर मामले को शांत किया गया जिसके बाद पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया घटना के बारे में बताया जाता है कि जलालपुर गांव निवासी शिशुपाल मिस्त्री के 5 वर्षीय बेटे दिलखुश सोमवार की शाम से गायब था परिजनों ने कहा काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला जहां परिजन ने किए परसुरई थाना में नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपहरण का कांड दर्ज कराया था इस कांड में पुलिस ने कुछ कर पाती कि इसके पहले अपहृत लड़के का शव गांव के ही खंडा से बरामद हुआ जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!