अपराधब्रेकिंग न्यूज़

लूट कांड में संलिप्त अपराधी को किया गया गिरफ्तार।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-ट्रेन नंबर 12274 डॉक्टर दुरंतो एक्सप्रेस में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा घटना घटित की गई थी इस संबंध में रेल थाना बख्तियारपुर खुसरूपुर कांड संख्या 115 /22 दिनांक 17/ 10/22 अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना द्वारा घटना के तत्वरीत उदभेदन एवं अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम में रेल पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी फिरोज आलम एवं अन्य पुलिसकर्मियों और डीआईओ टीम के सदस्य शामिल थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम द्वारा 72 घंटों से भी कम समय में कांड का उद्भेदन एवं गिरोह का भी पहचान कर लिया गया। घटना में संलिप्त एक अपराध कर्मी को लूट का मोबाइल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के निशानदेही पर वादिनी का अन्य सामान बरामद किया गया है गिरोह के अन्य सदस्य पूर्व में भी रेल थाना के विभिन्न स्रोत के कानों में जेल जा चुके हैं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं अन्य सामानों की बरामदगी हेतु अनुसंधान एवं छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है।

राजू कुमार ,उम्र करीब 22 ,वर्ष पिता नरेश राय ,ग्राम नया टोला, बरियारपुर थाना, बख्तियारपुर, जिला पटना

बरामद सामानों की विवरण इस प्रकार है।…

लूट का एक मोबाइल, वादनी का आईडेंटिटी कार्ड ,वादनी का मोबाइल कागजात, वादनी का दवाई तथा अन्य सामान बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button