प्रमुख खबरें

बालू माफियाओं का हौसला बुलंद मेसकौर पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, प्राथमिकी दर्ज।

 रजनीश कांत झा-बिहार में बालू माफिया हो या शराब माफिया हो सभी का मनोबल काफी बढ़ गया है। आए दिन माफियाओं के द्वारा पुलिस प्रशासन पर हमला करना आम बात हो गई है। ताजा मामला नवादा जिला के मेसकौर थाना क्षेत्र स्थित पवई बालू घाट में बालू माफियाओं ने मेसकौर थाना की पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में मेसकॉर थाना के दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं। मेसकौर थाना की पुलिस ने बालू माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की है।पवई बालू घाट में बालू के अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई मेसकौर थाना की पुलिस पर बालू माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची मेसकौर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रेक्टर, एक बाइक, एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वहीं, पुलिस की भनक लगते ही बालू माफिया और उसके गुर्गे फरार हो गए। इधर, झड़प में घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी मेसकौर में इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि धाढर नदी में थाना क्षेत्र के पवई गांव के समीप बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन कर कई ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है।सूचना के बाद मेसकौर पुलिस बल के जवान चिन्हित स्थल पर पहुंचे। वहां से ट्रेक्टर अवैध बालू लेकर आ रहा था।पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रेक्टर के डला को काटकर ट्रेक्टर लेकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और थाना लेकर जा रही थी। उसी दौरान ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके गुर्गे द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और पुलिस से जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे।

पुलिस पर हुए हमले में थाना में पदस्थापित सिपाही सह चालक अनुज कुमार दुबे एवं सृस्टि सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सीएचसी मेसकौर में कराया जा रहा है।चिकित्सा पदाधिकारी सुबीर कुमार ने बताया की घायल सिपाही अनुज कुमार दुबे को चेहरे एवं सिर में सात टांके लगाने पड़े है जबकि सृस्टि सिन्हा को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!