देश

देश को भाईचारे की सख्त जरूरत: अतुल कुमार अंजान

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को जनशक्ति भवन, पटना में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र महतो, ओमप्रकाश क्रांति और सुरेंद्र सिंह मुन्ना की अध्यक्षमंडली ने की। बैठक को सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, ेराज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्र, अजय कुमार सिंह, प्रमोद प्रभाकर आदि ने संबोधित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि देश की प्रगति के लिए आपसी मोहब्बत, प्रेम और भाईचारे की सख्त जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस टोली दिन रात समाज को धर्म और जातियों के नाम पर बांटने में जुटे हुए हैं। परिणाम है कि मणिपुर की डबल इंजन की सरकार तीन मई से जारी जातीय हिंसा रोकने में विफल हो रही है। भाजपा सरकार ने सांप्रदायिक वक्तव्य देकर महंगाई, बेकारी, टूटते रुपये की दयनीय स्थिति, और घटता निर्यात बढ़ता आयात माल, 9 साल की भाजपा राज की स्वदेशी नीति, नारे और विफलताओं को छुपाने और दूसरी दिशा देने में लगी हुई हैं। देश की जनता को विशेषकर ग्रामीण भारत के नौजवानों को इसे समझना चाहिए कि गांव गांव में आर एस एस सांप्रदायिक विषवमन कर रही है। उसका जबरदस्त विरोध करते हुए उसे दुत्कार देना चाहिए।

भाकपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भाजपा की सरकारों के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रमुख कर्तव्य सांप्रदायिकता के खिलाफ अभियान और देश में भाजपा राज में आवारा पूंजी की लूट रोकना ही प्रमुख कर्तव्य अभियान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में किसी भी कानून को बनाते समय बहुमत अल्पमत की भावना से ऊपर उठकर पारित किए जाने वाले बिल पर गुण दोष पर आधारित होकर ही पारित किया जाना ही संसदीय मर्यादा है। भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में नर्सिंग, डेंटल काउंसिल सहित कई बिल पारित किए गए जिनमें गंभीर त्रुटियां हैं और वह कोर्ट में चुनौतियों का सामना करेंगी जो वर्षों लटकी रहेगी। इससे प्रशिक्षार्थियों सहित साधारण लोगों का समय और धन दोनांे ही बर्बाद होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई है।
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा पार्टी ने दो नवम्बर को गांधी मैदान में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने का फैसला लिया है। पार्टी के कार्यकर्ता रैली की तैयारी में जुट जाये। रैली को ऐतिहासिक बनाना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!