प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण कार्य।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखंड के मोआपखुर्द पंचायत अंतर्गत बेरई मोड से पूरब बुढवा करहा में मनरेगा द्वारा रिटर्निग वाल निर्माण कार्य में कथित अनियमितता को लेकर रमेश सिंह सहित स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया गया है कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में निम्न कोटि के ईट व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। सतह पर कंक्रीट से ढलाई के बिना ही दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य स्थल पर न कोई बोर्ड लगाया गया है और न प्राक्कलन को सार्वजनिक किया जा रहा है । तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराए जाने के कारण कार्य की गुणवता प्रभावित हो रही है। शिकायत कर्ताओं ने संबंधित अधिकारी से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है।वही इस मामले में मनरेगा पदाधिकारी रामानुज कुमार ने कहा कि इसको संज्ञान में लेते हुए इससे संम्बधित जेई को आदेश दे दिया गया है स्थल निरिक्षण कर तत्काल रिर्पोट करने को कहा गया है ।इसमें अनियमितता पाये जाने पर उचित करवाई करते हुए तोडकर पुन निर्माण किया जायेगा।