एक्सपायरी सुई देने से नहंसी के युवक की हालत बिगडी, परिजनो ने पीएचसी मे जमकर किया हंगामा।।….

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही
गुड्डु कुमार सिंह– गडहनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे बुधवार की सुबह नहंसी के ग्रामीणो ने मरीज को एक्सपायरी सुई देने से बिगडी युवक की हालत के बाद जमकर बवाल काटा।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि नहंसी निवासी चन्देश्वर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सर फटने के बाद इलाज के लिए सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी आया जहाँ इलाज कराने के दौरान घाव सुखने की दवा दी गई साथ मे चार भ्वायल अलग से दी गई जिसे एक एक कर लेने को बोला गया।सुई लेने के बाद अंकित की बेचैनी बढ गई जिसके बाद बुधवार की सुबह अस्पताल लाया गया और एक्सपायरी सुई देने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार के चैम्बर मे जमकर हंगामा किया गया।इस दौरान अस्पताल परिसर मे काफी देर तक गहमागहमी देखी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंच पीएचसी प्रभारी अभिषेक कुमार से एक्सपायरी सुई को लेकर तहकीकात करने मे जुट गए।इस बीच राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रफी रिजवी जिला सचिव भीखारी राम सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ताओ ने कर्मियो की लापरवाही को लेकर फटकार लगाई साथ ही अस्पताल की लचर ब्यवस्था को लेकर घोर चिन्ता ब्यक्त की।ग्रामीणो के सवाल पर प्रभारी भडक उठे और अंट संट बकने लगे।वहीं राजद जिला सचिव भिखारी राम ने अस्पताल की लचर ब्यवस्था को लेकर कहा कि अस्पताल कर्मियो और चिकित्सको की लापरवाही के कारण कभी भी किसी को जान जा सकती है।मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी मे एक्सपायरी दवाओ की खपत करने का खेल काफी दिनो से चलता आ रहा है।