ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में MBBS महिला चिकित्सक एवं दो ए ग्रेड नर्स की नियमित बहाली की मांग को लेकर सिविल सर्जन को सौपा मांग पत्र।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 20 जनवरी की सुबह से पौआखाली युवा संगठन के सदस्यों ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियमित नियुक्ति एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अस्पताल परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना शुरू किया। धरना में शामिल युवा संगठन के सदस्यों में अंकित सिंह, चांद सिद्दीकी, फिरोज आलम उर्फ़ मल्लू, कामरान अकमल, तबरेज आलम, नफीस आलम, मास्टर नैयर आलम, नूर आलम आदि शामिल है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली इलाके के हजारों की आबादी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इलाज के लिए इसी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाके के लोग निर्भर है। लेकिन दुर्भाग्य से इस अस्पताल में वर्षों पूर्व से न तो एक अदद एमबीबीएस चिकित्सक की नियमित पदस्थापना हो पाई है और ना ही इस अस्पताल में एक एंबुलेंस की व्यवस्था है। एक पुरानी एंबुलेंस हैं जिसमें हर महीने में कुछ ना कुछ खराबी आ जाती है। जिससे इलाके के लोगों को खासकर प्रसूता महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। चाहे ऑक्सीजन का मामला हो या फिर सर्पदंश की दवा एंटी रैबीज की टीका की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को बेहतर इलाज के लिए ठाकुरगंज, किशनगंज, सिलीगुड़ी का रुख करना पड़ता है। जिससे खासकर गरीब मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सदस्यों ने एक एमबीबीएस महिला चिकित्सक एवं दो ए ग्रेड नर्स की नियमित बहाली की मांग की है। इन्हीं सब मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत कि गई हैं। अनशनकारी युवाओं के समर्थन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई चिकित्सक की मांगों को लेकर युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर से मिल मांग पत्र सौंपा है एवं अविलंब चिकित्सक बहाल करने की मांग की हसि। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार, उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जयसवाल को भी अवगत कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!