किशनगंज : संत रविदास की 645वीं जयंती 16 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को ले खगड़ा में समिति का किया गया गठन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी संत रविदास की 645 वीं जयंती 16 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के खगड़ा वार्ड सं० 22 में अधिवक्ता संजीत पासवान के आवास पर संत रविदास कमिटी की बैठक डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। रविदास जयंती पर रेलवे ब्रिज के नीचे दुर्गा मंदिर के सामने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली जाएगी फिर 11 बजे सुबह से 03 बजे तक प्रदर्शनी, प्रवचन एवं महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। प्रवचन सत्र 01 घंटे का रखा गया है। बैठक में समाज हित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जैसे बाल विवाह पर रोक, दहेज प्रथा, शिक्षा, समाज में फैले अंधविश्वास एवं कुरीतियों पर विशेष चर्चा की गई। संत रविदास कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में उक्त अंधविश्वास को ख़त्म करने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। बैठक में जयंती को धूमधाम से मानाने के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें संयोजक पद पर संजीत पासवान, सह संयोजक एवं मंच संचालक शम्भु रविदास, धन संग्रह प्रमुख बालेश्वर रजक, कार्यक्रम स्थल प्रमुख चन्द्रकिशोर राम, जनार्धन वही मुख्य वक्ता के रूप में अरविन्द दास एवं जयनारायण भारती, साज सज्जा प्रमुख शिवनाथ मल्लिक, शंकर राम, महाप्रसाद प्रमुख अजित कुमार, आनंद कुमार झा को चुना गया है। मौके पर अधिवक्ता संजीत पासवान ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, अरविन्द बाबु एवं डॉ विजय कुमार एवं माधव अमनी त्रिपाठी संरक्षक के रूप में अपना कार्य करेंगे तथा जिला व अनुमंडल प्रशासन के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जयंती का आयोजन होगा। बैठक में अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि संत रविदास जयंती के लिए हम सबों को तन मन धन से सहयोग करना है। सभी के लोगों के सहयोग से यह कार्य पूर्ण होगा। इसलिए पूरी उत्साह और मेहनत के साथ धन संग्रह अभियान को सफल बनाएं, साथ ही समिति को शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराने के साथ ही स्थल के आस-पास साफ-सफाई से लेकर पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया। मौके पर शम्भु रविदास, चंद्रकिशोर राम, दीपचन्द्र रविदास, छोटे कुमार पासवान, जनार्धन राम, बालेश्वर रजक, शंकर राम, अंकित कौशिक सहित अन्य उपस्थित थे।