किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को केन्द्र सरकार 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा दे: इज़हार आसफी

किशनगंज, 07 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन विधायक सह सचेतक बिहार सरकार ईज़हार आसफी ने बुधवार को किशनगंज से कोलकाता जाने के क्रम में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा कि ओड़िशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को केन्द्र सरकार 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो दो लाख रुपये का मुआवजा दे। उन्होंने रेल दुर्घटना में घायलों के लिए सैंकड़ो यूनिट ब्लड डोनेट करने वाले स्थनीय युवाओं का धन्यवाद किया और कहा कि उन यूवाओं ने इन्सानियत की बेहतरीन मिसाल पेश की है जिसे हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस हादसे से साफ जाहिर है कि केन्द्र सरकार एवं रेल मंत्रालय लापरवाह है। उन्होंने आगे कहा कि अब तक का यह सबसे बड़ा रेल हादसा है उन्होंने कहा कि एंटी कोलिशन डिवाइस इस ट्रेन में नहीं था। अगर ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस होता तो यह हादसा नहीं होता। विधायक इजहार आसफी ने कहा कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है जो नाकाफी है। केंद्र सरकार अविलंब मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये एवं घायलों को दो दो लाख रुपये का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों की संख्या भी बहुत है जानकारी के अनुसार बिहार के 43 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। मुजफ्फरपुर जिले के सबसे अधिक 9 लोगों की मृत्यु हुई है। ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर के पीछे क्या कोई बड़ी साजिश थी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि 288 बेगुनाहों की इस हादसे में जान चली गई है जो गंभीर मसला है इसके पिछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार रेलवे को शुुरुआती जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई थी। इसी वजह से रेलवे ने दुर्घटना की जांच सीबीआई से करवाने का फ़ैसला किया है। रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीछे इंटरलॉकिंग सिस्टम में छेड़छाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच के बाद क्या खुलासे सामने आते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!