देशब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने लेखकों के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम YUVA है। जिसमें टैलेंटेड प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। उन्हें हर महीने 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से स्कीम को लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से लेखकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

क्या है ये स्कीम?

उमेश कुमार कसेरा-यह योजना 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों के लिए है। इसमें लेखकों को फिक्शन, नॉन-फिक्शन, यात्रा, संस्मरण, नाटक, कविता और विभिन्न शैलियों के लेखन में कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन

-YUVA स्कीम के जरिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 75 लेखकों का सिलेक्शन किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता 4 जून से 31 जुलाई 2021 तक चलेगी।

– मेंटरशिप योजना के तहत प्रतियोगियों को पांच हजार शब्दों की पांडुलिपि देनी होगी।
-लेखकों के नामों की घोषणा 15 अगस्त 2021 को की जाएगी।

– चयनित उम्मीदवारों के लिए दो सप्ताह का राइटर्स ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगा।

– जिसमें लेखकों के पैनल के मेंटर द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

– दो हफ्ते के राइटर्स ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद लेखकों को एनबीटी ऑनलाइन या ऑनसाइट राष्ट्रीय शिविरों में ट्रेनिंग दी जाएगी।

– इस योजना में लेखक को छह महीने के लिए 50 हजार रुपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा।
-युवा लेखकों द्वारा लिखी गई बुक को एनबीटी भारत पब्लिश करेगा।

– पुस्तकों के सफल प्रकाशनों पर लेखकों को 10 प्रतिशत रॉयल्टी मिलेगी।
इच्छुक उम्मीदवार https://auth.mygov.in/user/login?destination=oauth2/authorize पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button