राजनीति

विधानसभा में गूंजा युवक के लापता होने का मामला।…

गुड्डू कुमार सिंह:आरा। पीरो थानान्तर्गत रजेयां गांव निवासी जयभगवान सिंह के पुत्र नारायण कुमार सिंह के रहस्यमय तरीके से लापता होने तथा उनकी खोजबीन में स्थानीय पुलिस की कथित निष्क्रियता का मामला बिहार विधानसभा के चालू सत्र के दौरान उठाया गया। शून्यकाल के दौरान तरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदामा प्रसाद ने नारायण कुमार सिंह के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला उठाते हुए कहा कि यह काफी गंभीर व चिंतनीय स्थिति है जो सूबे में शासन प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। विधायक ने कहा कि पांच दिनों से गायब युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता व दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है। लापता युवक की सकुशल बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में गंभीरतापूर्वक विचार करने तथा युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!