आईसीयू की क्षमता सात बेड की हुई, जल्द हीं इसकी क्षमता और बढाई जाएगी।

गुड्डू कुमार सिंह –आरा सदर अस्पताल में आईसीयू की क्षमता तीन बेड से बढ़ाकर सात कर दी गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉ एलपी झा के दिशा निर्देशन में सतत प्रयास से सात बेड को कार्यशील कर दिया है। आज दिनांक 19/05/21 को आईसीयू में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। दो बेड खाली हैं।
आईसीयू के प्रभारी डॉ नरेश प्रसाद ने बताया कि सात बेड में पांच पर गंभीर मरीजों को शिफ्ट किया गया है। जबकि दो खाली हैं। उन्होंने बताया कि कल शाम एक मरीज को स्टेप-डाऊन किया गया था। उनकी स्थिति स्थिर है। चिकित्सक सभी मरीजों की सतत निगरानी कर रहे हैं।
सदर अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट डॉ उदय कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सक कोविड को मात देने के लिए पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भोजपुर की उपलब्धियां प्रेरणा बन सकें।