ब्रेकिंग न्यूज़

पत्रकार कुणाल व गौरीशंकर शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि देने को ले गड़हनी में निकला कैंडिल मार्च।।…..

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी।प्रखंड के स्थानीय पत्रकार व उनके मित्र गौरीशंकर शुक्ला के याद में भावभीनी श्रद्धांजलि देने को ले रविवार को समर्थकों द्वारा गड़हनी में कैंडिल मार्च निकाला गया।कैंडिल मार्च गड़हनी अगिआँव मोड़ से आश्रम होते हुए सब्जी बाज़ार व सब्जी बाज़ार से वापस घटनास्थल बगवां रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति को ले प्रार्थना की गई।वही कैंडिल मार्च में कुणाल शुक्ला अमर रहे का नारा भी गूंज रहा था।वही समर्थकों ने कहा कि हमलोगों ने दोनों मृतक युवक की हत्या के न्याय को लेकर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की तो थानाध्यक्ष द्वारा हम लोगो के ऊपर केश दर्ज कर दिया जो बिल्कुल ग़लत है हमलोग इस संबंध में एसपी महोदय से मिलकर बात करेंगे।इस मौके पर जदयू युवा जिलाध्यक्ष चीकू सिंह,रामदयाल सिंह,अभिशेख बिशेन,धर्मेन्द्र सिंहः,सरपंच राजेश सिंह,अरुण सिंहः,पैक्स अध्यक्ष कुमार अरबिन्द सिंह,अशोक सिंह,मनीष चौबे,रॉबिन कुमार,धुरंधर सिंह,राहुल कुमार,विधायक पीए आनंद कुमार,पवन कुमार,मंटु चौबे, सूर्यदेव सिंहः,सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!