धाबा दल द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जागरूकता एवं मास्क चेकिंग का अभियान लगातार जारी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- इस क्रम में 5 टीम के द्वारा विभिन्न रूटों पर मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने हेतु लोगों को मायकिंग द्वारा जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक रूप में जुर्माना भी किया जा रहा है। आज धाबा दल द्वारा. कुल 24800 रु की जुर्माना राशि वसूली की गई है जिसमें 31 वाहनों से ₹22600 तथा 44 व्यक्ति से 2200रू की जुर्माना वसूली की गई है। अब तक 2 दिनों के भीतर कुल ₹49950 के जुर्माना की वसूली की गई है जिसमें 50 वाहन से ₹47200 तथा 55 व्यक्ति से 2750 रुपए की वसूली की गई है। धाबा दल द्वारा जागरूकता एवं मास्क चेकिंग का अभियान अभी लगातार जारी रहेगा । जिलाधिकारी ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने तथा सावधान एवं सतर्क रहने को कहा है।