माननीय मुख्यमंत्री बिहार के समाज सुधार अभियान के तहत पटना एवं नालंदा जिला का कार्यक्रम 27 फरवरी को निर्धारित है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-यह कार्यक्रम बापू सभागार पटना में आयोजित की जाएगी । माननीय मुख्यमंत्री की सभा में दोनों जिले की 2500 जीविका दीदियां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाग लेंगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर 4 जीविका दीदियों के द्वारा मद्यनिषेध/ बाल विवाह /दहेज प्रथा पर आधारित अपनी घटित घटना तथा सरकार के इस अभियान का अपने जीवन पर पड़े प्रभाव एवं बदलाव के बारे में अनुभव शेयर किया जाएगा
इस अवसर पर मद्यनिषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने हॉल की तैयारी, स्टेज की तैयारी, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था ,पार्किंग सहित कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।