ताजा खबर

बजट बिहार की 14 करोड़ आबादी के अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरा है – राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू।…

अविनाश कुमार/इस बजट में बिहार को 3 एअरपोर्ट, कोसी कैनाल, फूड प्रोजेक्ट पार्क, मखाना बोर्ड, आई.आई.टी. पटना का क्षमता विस्तार और ऐसे कई महत्वपूर्ण सौगातो से नवाज़ा गया है | दूसरी तरफ अगर हम देखें तो केंद्रीय वित्त मंत्री जी का मधुबनी पेंटिंग की साड़ी पहन कर आना, कहीं न कहीं इस परंपरागत कारीगरी के क्षेत्र को बल मिला है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार को एक बड़ा संदेश भी गया है | हर वर्ग के लिए इस बजट में काफी सकारात्मक फैसले लिए गए है, चाहे 12 लाख रूपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स न लगाने का फैसला एवं टी.डी.एस नियमों का सरलीकरण समेत अनेक बड़े फैसले, जिसमे 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से मुक्त करने का निर्णय, इससे सभी वर्गों को काफी हद तक राहत मिली है और कृषि के क्षेत्र में किसानो के हित में कई बड़े एलान किये गए है | इसी लिए यह एक संतुलित बजट है |

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!