किशनगंज : महानंदा नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के मंझौक स्थित महानंदा नदी में डूबे किशोर का शव बुधवार की रात रौटा थाना क्षेत्र के अभयपुर घाट में बरामद हुआ। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत कांनकी बस्ती निवासी 15 वर्षीय विक्टर के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, विक्टर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ मंझौक गांव स्थित महानंदा नदी में नहाने आया था, जहां नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
काफी खोजबीन के बाद बुधवार की रात विक्टर का शव अभयपुर घाट के पास मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।