अपराध

*बिहार के हार्डकोर अपराधियों का सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है धनबाद का काली बस्ती।।….*

सोनू कुमार/धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र में बिहार के कई इनामी बदमाश रहते हैं. इन पर लूट, हत्या, गोली चालन इत्यादि कई गंभीर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन्हें अदालत में अपराधी साबित करने में विफल रही हैं. सबूतों के अभाव में हर बार यह बच निकलते हैं. पुलिस की विफलता से उनके मनोबल काफी बढ़े हुए हैं. एक-एक अपराधियों के ऊपर दर्जनों मुकदमे हो चुके हैं, लेकिन इन्हें पुलिस का खौफ नहीं. पुलिस से बचने में इन्हें महारत हासिल है.

कुछ मामले एक नजर में :-
(1) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या : 18/2011 ; भा द वि की धारा 147, 148, 341, 323, 307 तथा 504 ; आरोपी – सुलेंद्र राम तथा शशि रंजन राम
(2) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या : 28/2011 ; भा द वि की धारा 147, 341, 323, 379, 504 ; आरोपी – सुलेंद्र राम, नीतीश कुमार राम, शशि रंजन राम उर्फ सासो, रंजीत राम
(3) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या : 84/2011 ; भा द वि की धारा 323, 341, 379, 452, 386, 34 ; आरोपी – सुलेन्द्र राम, नीतीश राम, शशि रंजन राम उर्फ सासो
(4) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या : 86/2011 ; भा द वि की धारा 147, 148, 149, 307, 354, 448 ; आरोपी – सुलेन्द्र राम, नीतीश कुमार राम, शशि रंजन राम उर्फ सासो राम
(5) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या : 108/2011 ; भा द वि की धारा 147, 148, 149, 307, 380, 448 एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 27 ; आरोपी – सुलेन्द्र राम, नीतीश कुमार राम, शशि रंजन राम उर्फ सासो
(6) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या :07/2013 ; भा द वि की धारा 392 ; आरोपीगण – शशि रंजन राम उर्फ सासो
(7) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या :29/2014 ; भा द वि


(8) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या :06/2023 ; शस्त्र अधिनियम की धारा : 25(1-बी)(ए) , 26 , 35 ; आरोपी – शशि रंजन राम उर्फ सासो (9) केन्दुआडीह थाना काण्ड संख्या :57/2024 ; भा द वि की धारा 323, 325, 341, 379, 504, 506, 34 ; आरोपी – सुलेन्द्र राम, नीतीश कुमार राम, रंजीत राम, उपेंद्र राम, अरुण राम, घंटू राम, तुलसी राम (10 ) धनसार थाना काण्ड संख्या :214/2018 ; भा द वि की धारा 324, 326, 307, 34 शस्त्र अधिनियम की धारा 27 ; आरोपी – नीतीश कुमार राम(11) जोगता थाना काण्ड संख्या : 106/2006 ;

यहां यदि दिए गए सभी मामलों को गौर से देखें तो लगभग हर मामलों में करीब तीन नाम जरूर आते हैं – सुलेन्द्र राम, नीतीश कुमार राम तथा शशि रंजन राम उर्फ सासो. यह तो सिर्फ कुछ उदाहरण हैं, इसके अलावे भी इनके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. यह तीनों हार्डकोर अपराधी हैं एवं बिहार से आकर काली बस्ती में अपना सुरक्षित ठिकाना बनाए हुए हैं।

इसके अलावे भी काफी लंबी फेहरिस्त है बिहार से आकर धनबाद के काली बस्ती में बसने वाले हार्डकोर पेशेवर अपराधियों की.

अगर पुलिस प्रशासन समय रहते इनका इलाज नहीं ढूंढती हैं, तो आने वाले समय में अपराध की दुनिया में काली बस्ती एक बड़ा नाम होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button