प्रमुख खबरें

चुनाव प्रसार का अलग अंदाज,निशुल्क आँख जांच शिविर का किया आयोजन।।

गुड्डू कुमार सिंह गढहनी (भोजपुर)। प्रवासीस्तरीय पंचायती चुनाव की सुगबुगाहट गाँवो में दिखने लगा।प्रत्यासी शीटर को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसके लिए बड़े बड़े प्रचार कर रहे है तो कई अभी से ही भावना की छाप छोड़ने की कोशिश में लगा है। .प्रखण्ड क्षेत्र के बालबाँध गाँव में काउप पंचायत के निर्धारण मुखिया प्रत्याशी मनीषा देवी के सौजन्य से नि: शुल्क जाँच जाँच का आयोजन किया गया ।जिसमे कुल 510 महिला पुरूषों के आँख का जाँच डाॅक्टर उमेश चन्द्रा के द्वारा किया गया। ऋषिवर मुफ्त जाँच जाँचकर्ता चश्मा दवाइयाँ भी दी गई। भावसी मुखिया पति संजीत कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि 2 मार्च को काउप एंड 7 मार्च को पथार और पादरिया मे भी मुफ्त जांच जाँच शिविर का आयोजन किया जाना।शिविर मे मरीजो को मुफ्त में दवाई सहित चश्मा भी दिया जा रहा है। रही.समाज सेवी मनीषा देवी के इस कार्य की चर्चा प्रखंड में आग की तरह फैल रही रही है।शिविर मे बालबाँध के सभी ग्रामीण जनता का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!