भोला पासवान शास्त्री जी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लोजपा ( रामविलास) के राज्य मुख्यालय पटना में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, महान देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी तथा बेहद ईमानदार व्यक्तित्व भोला पासवान शास्त्री जी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री राजू तिवारी जी ने भोला पासवान शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने उनके संघर्षों और देश सेवा में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया। आगे श्री राजू तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोला पासवान शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपने सिद्धांतों और ईमानदारी से समाज के बेहतरी के लिए अद्वितीय योगदान दिया।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि माल्यार्पण करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाः सत्यानंद शर्मा,डाः शाहनवाज अहमद कैफी युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, विष्णु पासवान, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट प्रदेश महासचिव चंदन पासवान, सचिव दिलीप यादव, युवा प्रदेश महासचिव पिंटू पासवान, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती, सह कार्यालय प्रभारी सुरेश पासवान और प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सहित पार्टी के अनेकों नेता शामिल थे।