राजनीति

लालू को चारा घोटाला में जेल भेजवाने और रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन ‘ मामले में फंसाने का काम जदयू का : सम्राट

लालू प्रसाद को फंसाने के लिए नीतीश कुमार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए : सम्राट

सम्राट ने राज्यों के संयोजक बनाए जाने पर कसा तंज, अब नीतीश को’ टोला ‘ का नेता बनाने की तैयारी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आईएन डीआईए में चार – पांच राज्यों के लिए संयोजक बनाए जाने की खबर के बीच तंज कसते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार को टोला का नेता बनाने की तैयारी हो रही है। मीडिया से चर्चा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए छोड़कर वे पीएम बनने, सर्वेसर्वा बनने गए थे अब 4 गांव का नेता बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दो राज्य का संयोजक बनाने की तैयारी हो रही है।

पत्रकारों द्वारा एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि
लालू प्रसाद को चारा घोटाला में जेल भेजवाने और रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन ‘ मामले में फंसाने का काम जदयू का है। इसको लेकर जदयू और राजद को जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जदयू के नेता ललन सिंह, शरद यादव जी और राजद के नेता शिवानंद तिवारी जी ने कागजात उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि फंसाने का काम नीतीश करते है, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि बिहार भाजपा बिहार में जातीय गणना के पक्ष में शुरू से रही है। जातीय गणना के मामले में भाजपा के 16 मंत्रियों ने पूर्ण समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नीतीश अब सुशासन स्थापित नहीं कर पा रहे, अपराधिक घटनाएं बढ़ी हुई है तो लोगों को भटकाव के लिए जाति कार्ड खेल रहे हैं।

उन्होंने तेजप्रताप के एक वीडियो वायरल होने पर कहा कि राजद में जिन कार्यकर्ताओं को इज्जत बचानी है, वे पार्टी छोड़ दें, इसी में भलाई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!