भौरों ने किया कई को घायल ,अस्पताल के रवैए से परिजन नाराज कहा डाक्टरों को रिस्क लेना नापसंद
टिकारी से सुमित कुमार मिश्रा अनुमंडल कार्यालय कालेज रोड में सोमवार को भौरों ने एक साथ कई लोगों को काट लिया घायल लोगों को परिजनों और स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया तो उनका प्राथमिक इलाज किया गया वहीं कुछ घायलों का प्राथमिक इलाज निजी अस्पतालों और मेडिकल दुकानों में किया गया।
घायलों में शामिल एस एन सिन्हा कालेज में प्रायोगिक परीक्षा देने आई बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल कुमारी और नुसरत प्रवीण के परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज तो कराया परंतु अस्पताल की व्यवस्था और कर्मियों के व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया काजल के मामा संजय कुमार ने बताया कि छोटी समस्या का भी इलाज सही ढंग से नहीं किया गया और बोलने पर उपस्थित चिकित्सक का कहना था कि मेडिकल के लिए रेफर कर दे रहे हैं ,वहां चल जाईए। उन्होंने कहा कि मरीजों को सही तरीके दवा भी नहीं दी गई और कोई भी गंभीरता से बात सुनने को भी तैयार नहीं रहता है।
वहीं एक और पीड़ित नीलम देवी के परिजन नरेश लाल ने बताया कि वे शेरघाटी जा रहे थे और रास्ते में ऐसी दुर्घटना हो गई । मरीज बेहोश हो गई परंतु उसका इलाज सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। दवा देना तो दूर उसे स्लाईन भी नहीं दिया गया जो कि यहां के कर्मियों की लापरवाही दिखाती है। इनके अतिरिक्त राकेश कुमार को भी भौरों ने काटा था ।
वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्र ने बताया कि चार पांच लोगों को भौरों ने काटा था । सभी का समुचित इलाज कर दिया गया और फिर उन्हें घर भेज दिया गया।