किशनगंज से देवघर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। पवित्र सावन मास के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में जलाभिषेक करने के लिए किशनगंज से कांवड़ियों का विशाल जत्था रवाना हुआ। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस जत्थे में राजीव सिंह, धनुराज बोसाक, दीपक पासवान, संजय ड्राइवर, गौरव बोसाक, कन्हैया बोसाक, सुजय बोसाक, राज कुमार, शंभू सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।
जत्था प्रस्थान से पहले श्रद्धालुओं ने स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से मंगल यात्रा की कामना की। डमरू-घंटे की गूंज और “बोल बम” के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन का यह पवित्र अवसर शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है और बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जत्थे के रवाना होने पर स्थानीय लोगों ने कांवड़ियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह