राज्य

नवजात मौत मामले को अधिकारियों ने किया जांच।

मामले में डॉक्टर- नर्स की घोर लापरवाही आ रहा सामने

हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजन ने किया था हंगामा, एसडीओ के निर्देश पर गठित टीम ने किया जांच

जांच पदाधिकारी के सामने हाफ पैंट में दिखे डॉक्टर

फोटो:-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात मौत मामले की जांच करते बीडीओ अमर कुमार एव सीओ सोनू कुमार एव सवाल का जबाब देते हाफ पैंट में डॉक्टर

 सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर व नर्स की लापरवाही के वजह से नवजात की हुई मौत मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीओ सुधीर कुमार के द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया ।एसडीओ के निर्देश पर जांच टीम में शामिल हिलसा बीडीओ अमर कुमार एव सीओ सोनू कुमार शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुच नवजात बच्ची की मौत मामले का जांच किया जिसमें डॉक्टर नर्स व कर्मी की घोर लापरवाही सामने आया है हालांकि जांच पदाधिकारी की माने तो जांच रिपोर्ट सोमवार को वरीय पदाधिकारी को सौंपा जायेगा।दरअसल इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र के खुदागंज गांव निवासी चंदन कुमार के पत्नी मधु कुमारी अपने मायके हिलसा के खोरमपुर में रह रही थी पिड़ा होने के बाद प्रसव के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ वे बच्ची को जन्म दी। जन्म के बाद नवजात बिल्कुल स्वस्थ्य थी दो घण्टे के बाद बच्ची की अचानक तवियत खराब होने का महसूस परिजन को हुआ तो परिजन डॉक्टर व नर्स के आगे झुककर इलाज के लिये विनती करते रहे लेकिन डॉक्टर व नर्स बच्ची की नब्ज टटोलना तो दूर वो गहरी चैन की नींद ले रहा था आख़िरकार डॉक्टर व कर्मी की लापरवाही के वजह से नवजात ने दम तोड़ दी। घटना के बाद परिजन ने डॉक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जमकर हंगामा किया था जहां प्रशासन के हस्तक्षेप बाद मामला शांत हुआ था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए अनुमंण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया जहां टीम में शामिल बीडीओ व सीओ के द्वारा मामले का जांच किया गया जिसमें डॉक्टर व नर्स की लापरवाही की बात सामने आ रही है फिलहाल जांच पदाधिकारी रिपोर्ट एसडीओ को सौपेंगे उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चौकाने बाली बात तो यह है कि जिस समय जांच अधिकारी अस्पताल पहुचकर घटना की जानकारी ले रहे थे उस समय जांच अधिकारी के सामने भी डॉक्टर की मनमानी देखा गया।जहां जांच अधिकारी के सामने कुर्सी पर हाफ पैंट में एक डॉक्टर बैठे थे अधिकारी के सवालों का जबाब दे रहे थे। डॉक्टर का यह रूप देख लोग अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहे थे तो अधिकारी गुस्सा हो रहे थे। डॉक्टर की मनमानी पर लोग भी जमकर ठहाके लगाते हुए कहा कि यहां के डॉक्टर व कर्मी अस्पताल को दलान बनाकर रख दिये है। जब जांच अधिकारी के सामने ही डॉक्टर का यह हाल है तो बाकी खुद अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button