*ड़ेढ़ुआ स्कूल निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर जमीन निर्गत करे प्रशासन वर्ना जनता खुद सरकारी जमीन में नींव खोदकर करेगी स्कूल निर्माण–मनोज मंज़िल*

-भूधारियों का पर्चा रद्द कर भूमिहीनों को पर्चा निर्गत करो!–भाकपा माले
-सामंती ताकतें नहीं चाहती कि गरीब-दलितों के बच्चे स्कूल जाएं–रघुवर पासवान
गुड्डू कुमार सिंह आरा:-अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय,ड़ेढ़ुआ के निर्माण के लिए जमीन निर्गत करने के सवाल पर CO अगिआंव से मिला भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ।
प्रतिनिधिमंडल में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,जिला कमिटी सदस्य दसई राम,भोला यादव,विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,चंदेश्वर मास्टर थे ।
ज्ञात हो कि ड़ेढ़ुआ स्कूल के निर्माण कार्य को गांव के सामंती मिजाज के भूधारियों द्वारा रोक लगा दिया गया था,स्कूल निर्माण को शुरू करने के सवाल पर अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल के नेतृत्व में भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी अगिआंव से मिला ।
स्कूल निर्माण के लिए 25 डिसमिल जमीन कि मिली है एनओसी,जिसमे वर्ग भवन बनेगा साथ ही बच्चे-बच्चीयों के खेलने के लिए जगह भी रहेगा उपलब्ध । निर्माणाधीन अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय, नारायनागंज, डेढ़ुआ के निर्माण को लेकर इंजीनियरों द्वारा जमीन का ले-आउट किया गया तब । निर्माण की प्रक्रिया शुरू होते ही कुछ सामंतियों द्वारा स्कूल नहीं बने दिए जाने की धमकी दी जाने लगी।
विधायक ने कहा कि फर्जी तरीके से भूधारियों को बिहार सरकार के जमीन कि बंदोबस्ती कर दी गई है इस अविलंब रद्द किया जाए और भूमिहीनों को पर्चा निर्गत कराया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ड़ेढ़ुआ स्कूल के निर्माण के लिए जमीन मुहैया नही कराई गई तो होगा जन-आंदोलन, जनता खुद सरकारी जमीन पर नींव खोदकर शुरू करेगी स्कूल निर्माण ।
विधायक निधि से चल रहे कार्यों के लिए NOC देने में काफी विलंब किया जा रहा है खासकर पवना और पवार पंचायत में,CO ने दोनों पंचायत के राजस्व कर्मचारियों को लगाई फटकार और सख्त निर्देश दिया कि NOC देने में ढिलाई बरतने पर होगी कार्रवाई।