बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पलासी बाजार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न

शम्स आफताब उर्फ मुन्ना बने पालासी बाजार केमिस्ट व ड्रगिस्ट संघ के अध्यक्ष

अररिया, 08 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित जीनियस कोचिंग सेंटर के प्रांगण में रविवार को जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव राकेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पलासी बाजार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिस में पलासी बाजार के सभी दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। जिस में सर्वसम्मति से एआर मेडिकल के प्रो. शम्स आफताब उर्फ मुन्ना को अध्यक्ष, अनिल कुमार उपाध्यक्ष, असफार आलम उर्फ नुनू, कोषाध्यक्ष पद पर नसीम अख्तर, संयुक्त सचिव पद पर मुख्तार अहमद, संगठन सचिव गणेश विश्वास को चुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला दावा विक्रेता संघ के सचिव राकेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अमर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रितेश कुमार के अलावे बसर इकबाल, शिव कुमार साह, दिलीप साह, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, कामर आज़ाद,इस्तियाक आलम, संतोष साह, शमसाद आलम, भोला पंजियार, विनोद कुमार मंडल मौजूद थे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शाद आलम, मखमूर हयात आदि सक्रिय रहे। जिला से आये जिला सचिव राकेश कुमार रंजन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिना लायसेन्स के दुकानदारों पर शिकंजा कसा जयगा। उन्हीने सब से नव गठित संघ के पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन के मजबूती व विस्तार पर चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!